भाजपा सरकार द्वारा लाए गए विवादित बिल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 2019 मे हुए प्रदर्शनों के दौरान जामिया इलाके में भड़की हिंसा से जुड़े मामले में आरोपी बनाए शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल इमाम ने निचली अदालत के जरिए आरोप तय करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। गौरतलब है कि साकेत कोर्ट ने 7 मार्च को शरजील इमाम सहित 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि शरजील इमाम इस मामले में प्रमुख साजिशकर्ता हैं। अदालत के मुताबिक, उनके भाषणों ने लोगों में गुस्सा और नफरत को भड़काया, जिसकी वजह से पब्लिक सड़कों पर उतर आई और हिंसा हुई।
आपकी टिप्पणी